जयपुर रोड़ पर फिर चला जेसीबी का पीला पंजा जेसीबी से हटाए गए अवैध निर्माण
जयपुर रोड़ पर फिर चला जेसीबी का पीला पंजा जेसीबी से हटाए गए अवैध निर्माण
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के जयपुर रोड पर 20 दिसंबर 2025 शनिवार को नगर विकास न्यास (यूआईटी) एवं नगर परिषद सीकर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। यह अभियान रीको तिराहे से जयपुर रोड पर निर्माणाधीन मार्ग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमणों को हटाने के उद्देश्य से चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान दुकानों, प्रतिष्ठानों के छज्जे, रैम्प, अवैध निर्माण एवं अन्य अतिक्रमणों को जेसीबी, ब्रेकर, कटर सहित भारी मशीनरी की सहायता से ध्वस्त किया गया। साथ ही, हटाए गए अतिक्रमण का मलबा मौके से हटाने का कार्य भी तुरंत प्रारंभ कर दिया गया।

यह संयुक्त कार्रवाई सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद सीकर द्वारा की गई। अभियान के दौरान विद्युत संबंधी किसी भी बाधा से निपटने के लिए विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। इसके अलावा न्यास की राजस्व शाखा, अभियांत्रिकी शाखा, नगर परिषद के अधिकारी, प्रवर्तन दस्ता एवं भारी पुलिस जाब्ता पूरे समय तैनात रहा, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रही।
नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद द्वारा पूर्व में कई बार आमजन और व्यापारियों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी, लेकिन कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण प्रशासन को यह सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे मास्टर प्लान एवं सेक्टर प्लान में चिन्हित सड़कों तथा प्रस्तावित सुविधा क्षेत्रों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971119


