950 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख आरोपी को किया गिरफ्तार:पुलिस ने 1600 किलोमीटर तक पीछा किया, झोटवाड़ा में ज्वेलर्स से लूट के 9 दिन बाद खुलासा
950 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख आरोपी को किया गिरफ्तार:पुलिस ने 1600 किलोमीटर तक पीछा किया, झोटवाड़ा में ज्वेलर्स से लूट के 9 दिन बाद खुलासा
जयपुर : ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 950 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को 1600 किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया है। वारदात में रेंटल कार का उपयोग कर आरोपी फरार हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
निवारू रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में 11 दिसंबर को आरोपी ने खरीदने के बहाने ज्वेलरी निकलवाई। बाद में उसे लेकर फरार हो गया था। वारदात के 9 दिन बाद पुलिस थाना झोटवाड़ा ने मामले का खुलासा किया है। जयपुर पुलिस (वेस्ट) की गठित टीम ने आरोपी अनुज चौधरी (21) पिता जय सिंह निवासी गांव कसेरू जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में चालानशुदा रह चुका है।

कस्टमर बनकर आया आरोपी, ज्वेलरी लेकर कार से हो गया था फरार
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद आईपीएस ने बताया- निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित रतन यश ज्वेलर्स के पीड़ित मनोज कुमार सोनी ने थाने में 12 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पीड़ित मनोज ने बताया कि 11 दिसंबर की शाम एक युवक कस्टमर बनकर दुकान में आया। उसने सोने की चेन व चांदी का ब्रेसलेट दिखाने को कहा। आरोपी ने बातचीत में उलझाकर ट्रे में रखी चार सोने की चेन (लगभग 94–95 ग्राम) और एक चांदी का ब्रेसलेट चुरा कर बाहर खड़ी कार से फरार हो गया। कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।
आरोपी जुआ-सट्टे का शौकीन, कर्ज के चलते की वारदात
पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपी के आने-जाने का रूट चार्ट तैयार किया। तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के सहयोग से पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद आईपीएस ने बताया- पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी जुआ, सट्टा और कसीनो का शौकीन है और कर्ज के चलते उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और लूटे गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969385


