रोलबॉल विश्वकप में भारत बना विजेता:रींगस के महिपाल महला ने जीता स्वर्ण पदक, कस्बे में होगा स्वागत
रोलबॉल विश्वकप में भारत बना विजेता:रींगस के महिपाल महला ने जीता स्वर्ण पदक, कस्बे में होगा स्वागत
रींगस : रींगस के दादियारामपुरा निवासी महिपाल महला ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दुबई में आयोजित 7वें रोलबॉल विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता। 18 दिसंबर को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम विश्व विजेता बनी।महिपाल महला के रींगस आगमन पर उनका विजय जुलूस के साथ कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी विशाल महला ने दी।
रोलबॉल कोच पिंटू दयाल शर्मा ने बताया कि दुबई में आयोजित रोलबॉल विश्व कप चैंपियनशिप में महिपाल महला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के सहायक कोच नवीराज सिंह के अनुसार, भारतीय रोलबॉल पुरुष टीम ने ग्रुप बी के लीग मैचों में सऊदी अरब को 16-1 से, ब्राजील को 11-2 से हराया और कांगो से वॉकओवर प्राप्त किया। टीम ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 17-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में मिस्र को 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने केन्या को 11-3 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कोच पिंटूदयाल शर्मा ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने में महिपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इससे पहले उन्होंने चौथी एशियाई रोलबॉल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था।
महिपाल ने स्कूली नेशनल गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी, नेशनल गेम्स और कई अन्य राष्ट्रीय चैंपियनशिप सहित कुल 19 प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं। खिलाड़ी महिपाल महला दादिया रामपुर के एक सामान्य परिवार से हैं। उनके पिता समाज सेवक सुरेश महला, माता मीरा देवी, दादा भैंरूराम महला, दादी मैना देवी और भाई अशोक हैं। क्षेत्र के लोगों ने उनके परिवार को बधाई दी है।
महिपाल महला की स्कूली शिक्षा महला स्कूल से और कॉलेज की शिक्षा महला महाविद्यालय से हुई है। उन्होंने बीपीएड भी महला महाविद्यालय से ही किया है। महिपाल महला की इस सफलता पर महला शिक्षण संस्थान के सचिव विशाल महला, प्राचार्य राजेंद्र यादव और सुरेश महला सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1969331


