ढूढ़ानिया की ढाणी सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग:ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
ढूढ़ानिया की ढाणी सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग:ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
खंडेला : ग्राम पंचायत रामपुरा के ढूढ़ानिया की ढाणी के ग्रामीणों ने सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने और उसे पुनः खुलवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता पहले ग्रेवल रोड के रूप में विकसित था और वर्षों से आमजन के आवाजाही, शवयात्रा तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए उपयोग किया जा रहा था।
ज्ञापन में बताया गया कि कालूसर से ग्राम ढूढ़ानिया के मुख्य मार्ग को जोड़ते हुए श्मशान घाट तक जाने वाले इस रास्ते पर हाल ही में कुछ व्यक्तियों ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर इसे बंद कर दिया है। अतिक्रमण से रास्ता संकरा होकर पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर आपातकालीन स्थितियों और अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों को ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सार्वजनिक भूमि पर हुए इस अतिक्रमण की शिकायत संबंधित विभाग को कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सार्वजनिक भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटवाकर आम रास्ते को खुलवाया जाए, ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969028


