[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छ भारत मिशन: एम्मानुएल मिशन स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता, छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

स्वच्छ भारत मिशन: एम्मानुएल मिशन स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता, छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत मिशन: एम्मानुएल मिशन स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता, छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

सीकर : स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत नगर परिषद सीकर और Wevois की IEC टीम के संयुक्त तत्वावधान में एम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों ने स्वच्छता, कचरा पृथक्करण, प्लास्टिक मुक्त भारत और स्वच्छ शहर जैसे विषयों पर रचनात्मक चित्रों के माध्यम से प्रभावशाली संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। आयोजन नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर सहायक अभियंता नागरमल, MIS प्रतिनिधि साहिल अली, Wevois के बॉबी कुशवाहा व सगीर अहमद, विद्यालय प्रधानाचार्य शशिकांत शर्मा, प्रबंधक सेम डेविड सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन जनभागीदारी से जुड़ा सामाजिक आंदोलन है और बच्चों में स्वच्छता की आदतें विकसित करना भविष्य के स्वच्छ समाज की मजबूत नींव है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की गई और ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

Related Articles