गौवंश की मृत्यु पर गौरक्षक दल का पालिका के आगे प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर बना समझौता
गौवंश की मृत्यु पर गौरक्षक दल का पालिका के आगे प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर बना समझौता
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : नगर पालिका कार्यालय परिसर में एक मृत गौवंश मिलने पर बुधवार शाम को गौरक्षक दल से जुड़े युवाओं ने विरोध जताते हुए पालिका के आगे प्रदर्शन किया। सूचना पर नायब तहसीलदार सुदेश महला व कार्यवाहक थानाधिकारी इंद्राज सिंह मौके पर पहुंचे तथा युवकों से समझाइए की। लेकिन युवक लिखित आश्वासन पर अड़े रहे। नायब तहसीलदार सुदेश महला ने रात के नो बजे के करीब युवाओं की मांगों पर समस्याओं के समाधान के लिए लिखित में दिया तब जाकर युवाओं ने 10 दिनो का समय दिया। गौरक्षक दल के नूतन सिहाग ने पालिका पर लाप्रवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि करीब तीन-चार दिनों से गौवंश मृत अवस्था में है। लेकिन पालिका के अधिकारी व कर्मचारी इसके प्रति बेखबर है। यह पाली शका परिसर में पड़ी कंटिली झाड़ियो में फंसने से गौवंश की मृत्यु हुई है। पालिका के ढुलमूल रवैये के कारण रोज गौवंश मर रहे हैं। नायब तहसीलदार सुदेश महला व कार्यवाहक थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने 8 सूत्री मांगों पर लिखित आश्वासन देकर युवाओं को शांत करवाया। गांगियासर रोड स्थित डंपिंग यार्ड की तारबंदी, कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था, कस्बे में प्लास्टिक थैलियों के उपयोग पर प्रतिबंध, खुले बिहड में कचरा बंद करने, सीवरेज की गंदगी का एसपी में ही ट्रीटमेंट करवाने, डंपिंग यार्ड से कचरा का निस्तारण, निराश्रित गोवंश को पिंजरापोल सोसाइटी में भेजने की मांगे प्रमुख है, कस्बे में तिन फिट से गहरे खुले नालो पर फेरोकवर रखना। उक्त मांगों को 24 से 27 दिसंबर 2025 तक निस्तारित करने पर नए तहसीलदार सुदेश महला ने लिखित आश्वासन दिया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1969585


