[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साहिल ने ओपन यूरोपियन कप में जीता गोल्ड:कजाकिस्तान में हुई थी पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, गणेशपुरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साहिल ने ओपन यूरोपियन कप में जीता गोल्ड:कजाकिस्तान में हुई थी पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, गणेशपुरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान

साहिल ने ओपन यूरोपियन कप में जीता गोल्ड:कजाकिस्तान में हुई थी पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, गणेशपुरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गणेशपुरा गांव के पावरलिफ्टर साहिल कुमार का स्वर्ण पदक जीतकर लौटने पर ग्रामीणों ने सम्मान किया। साहिल ने कजाकिस्तान के अल्माटी शहर में आयोजित ओपन यूरोपियन कप में ये पदक जीता है। साहिल ने जूनियर वर्ग की 75 किलोग्राम भार वर्ग की सिंगल लिफ्ट बेंच प्रेस (सॉफ्ट इक्विप्ड) स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया।

स्वर्ण पदक जीतने के बाद जब साहिल हरियाणा के नारनौल से अपने पैतृक गांव गणेशपुरा पहुंचे, तो रास्ते भर जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्रामीणों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और देशभक्ति नारों के साथ विजय जुलूस निकाला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ.अभय सिंह ने कहा कि साहिल की सफलता ये साबित करती है कि यदि इरादे मजबूत हों तो संसाधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती। साहिल इससे पहले नवंबर 2024 में रूस के मास्को में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीत चुके हैं। उनकी ये उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने साहिल की कड़ी मेहनत, अनुशासन और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मंच पर गोल्ड जीतना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

इस मौके पर सत्यव्रक्ष शास्त्री, विनोद भील, ओपी यादव, सतीश यादव, उदयभान बलावा, योगेन्द्र, कैप्टन बाबूलाल, अमर सिंह, सूबेदार माहराराम, सुरेश, प्रहलाद सिंह, धर्मपाल, राजेश नांगलिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles