सैनिक सम्मान के लिए अभिषेक यादव का साइकिल पर भारत भ्रमण
सैनिक सम्मान के लिए अभिषेक यादव का साइकिल पर भारत भ्रमण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी अभिषेक यादव सैनिकों के सम्मान की मांग को लेकर साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं। 19 दिसंबर 2024 को शुरू हुई इस देशव्यापी यात्रा के तहत बुधवार को वे अपने सफर के नौवें राज्य राजस्थान में पहुंचे। झुंझुनूं के बीहड़ क्षेत्र में श्री विनायक होटल के पास पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
करीब 47 हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकले अभिषेक यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सरकार का ध्यान सैनिकों और शहीद परिवारों की समस्याओं की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिक की बेटी की शादी के लिए केंद्र सरकार को 20 लाख रुपए का कन्यादान देना चाहिए। साथ ही यदि किसी शहीद की मां के सिर पर छत नहीं है, तो सरकार को उसके लिए आवास की व्यवस्था करनी चाहिए।
यादव ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह शहीदों को सम्मान दिया जाता है, उसी प्रकार देश के हर शहीद और उसके परिवार को सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां शहीदों के माता-पिता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिन पर केंद्र सरकार को गंभीरता से विचार कर समाधान करना चाहिए।
अभिषेक यादव ने बताया कि अब तक वे लगभग 8 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। इस पूरे अभियान में उन्हें करीब 900 दिन लगेंगे, जिसमें वे देश के 31 राज्यों और 61 सेना छावनियों तक पहुंचेंगे। इस अवसर पर पंकज बागड़ी, मोहनलाल गोड़, दीपक जोशी, सुभाष सैनी, मनोज शर्मा पंखी, नोरंगलाल बागड़ी, फूलचंद सैनी, मनोज जांगिड़, देवेंद्र फोगाट, रुस्तम, बबलू सैनी, मुकेश सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966622


