[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्लामपुर पहुंचा विकास रथ सरकार के दो साल के विकास कार्य बताए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इस्लामपुर पहुंचा विकास रथ सरकार के दो साल के विकास कार्य बताए

तीन ट्यूबवेलों का किया लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सुशासन पखवाड़े के तहत बुधवार को विकास रथ ने इस्लामपुर व माखर पंचायतों का दौरा किया। मुख्य कार्यक्रम कस्बे की मेघवाल बस्ती में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वंभरलाल पुनियां थे। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की ओर से 2 साल में किए गए विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत करवाया।

समारोह में ग्रामीणों ने कस्बे में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र, मेघवाल बस्ती में पेयजल की समस्या, सफाई व्यवस्था, समसपुर से इस्लामपुर तक टूटी-फूटी सड़क, रामदेव मंदिर के गेट के पास से बिजली पोल हटाने व जल भराव सहित विभिन्न समस्याओं की कर्मचारियों के सामने झड़ी लगा दी। कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं की ओर से कुछ समस्याओं के बारे में मौके पर ही अधिकारियों से बात की गई। समारोह के उपरांत विधायक राजेंद्र भांबू की ओर से स्वीकृत तीन ट्यूबवेलों का लोकार्पण विश्वंभर पूनियां के द्वारा किया गया। संचालन राजेंद्र गोयन ने किया।

इस अवसर पर विडीओ सीताराम, अर्जुनलाल महला, मुकेश पातुसरी, भगवानाराम स्वामी, बाबूलाल माहिच, सरजीत, मनोहर लोहराण, सौरभ योगी, सुमेर सैनी, शीशपाल सैनी, मुकेश शर्मा, पुष्करदत्त सैनी, अमृतपाल महला, मयंक सोनी, चंदन, मनींद्र, शुभम्, अनील, आशीष व जसवंत सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Related Articles