जसरापुर में क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, पीपली स्टैंड से किल्तानी जोहड़ तक पुनर्निर्माण की मांग
जसरापुर में क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, पीपली स्टैंड से किल्तानी जोहड़ तक पुनर्निर्माण की मांग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जसरापुर गांव में पीपली स्टैंड से किल्तानी जोहड़ तक बनी सड़क की बदहाली को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क के तत्काल पुनर्निर्माण की मांग करते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की।एमडीआर-93 झुंझुनूं–खेतड़ी मार्ग से जुड़ी यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों, विद्यार्थियों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क की जर्जर हालत के चलते दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।ग्रामीणों ने सुरेश भांडोरिया, राजेंद्र महरिया और विक्रम सिराधना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि करीब 3 किलोमीटर लंबी यह सड़क लगभग 13 वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई थी, लेकिन लंबे समय से इसकी कोई मरम्मत नहीं कराई गई। समय पर रखरखाव नहीं होने के कारण सड़क अब पूरी तरह टूट चुकी है और पेचवर्क के लायक भी नहीं रही है।इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में विद्यार्थी, ग्रामीण, ढाणीवासी और वाहन चालक आवागमन करते हैं।
किल्तानी जोहड़ में विद्यालय स्थित होने के कारण बच्चों को मजबूरी में इसी मार्ग से स्कूल जाना पड़ता है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कई स्थानों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में चिंता बनी हुई है।बरसात के मौसम में सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। पानी भरे गड्ढों के कारण बाइक सवार संतुलन खोकर कई बार गिर चुके हैं और चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से उन्हें इसी सड़क से गुजरना पड़ता है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क का पुनर्निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में सुभाष धानिया, सूबेदार गुरुदयाल, शिवराम धनिया, बृजलाल भांडोरिया, लालचंद गुर्जर, मनीराम महरिया, शीशराम सिराधना, राम सिंह धानिया, सुनील धानिया, सुमित धानिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966554


