जैसलमेर में पूर्व मंत्री को रोका तो डीएसपी पर भड़के:कहा-आप प्रदर्शन करने से कैसे मना कर सकते हो, जो करना है कर लो
जैसलमेर में पूर्व मंत्री को रोका तो डीएसपी पर भड़के:कहा-आप प्रदर्शन करने से कैसे मना कर सकते हो, जो करना है कर लो
जैसलमेर : नेशनल हेराल्ड मामले में जैसलमेर में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद और डीएसपी रूप सिंह इंदा के बीच बहस हो गई। डीएसपी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने से मना किया और पूर्व मंत्री के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों को रोक दिया। इस पर वे भड़क गए और कहा-आप प्रदर्शन करने से कैसे मना कर सकते हो, जो करना है कर लो। हालांकि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बाद में हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन किया गया और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया।

ईडी के दुरूपयोग का लगाया आरोप
जिला मुख्यालय जैसलमेर में कांग्रेस पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष अमरदीन फकीर के नेतृत्व में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद समेत कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। कांग्रेसी पदाधिकारी सुबह 11 बजे हनुमान चौराहे पर पहुंचे और कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ने लगे तो सिटी सीओ रूप सिंह इंदा ने उन्हें रोक दिया। इस पर सभी कांग्रेस पदाधिकारी नाराज हो गए। इस पर सालेह मोहम्मद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का कहा तो डीएसपी ने मना कर दिया और हनुमान चौराहे पर ही प्रदर्शन करने के लिए बोला।

इस बात पर कांग्रेसी व मंत्री अड़ गए कि वे कलेक्ट्रेट पर ही प्रदर्शन करेंगे लेकिन डीएसपी ने उन्हें वहां पर प्रदर्शन करने से मना कर दिया। इस बात पर पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद नाराज हो गए और डीएसपी से कहने लगे- ये कौनसी बात हुई कि आप प्रदर्शन नहीं कर सकते, आप मना कैसे कर सकते हैं? लेकिन, डीएसपी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें दोबारा मना कर दिया। इसके बाद पूर्व मंत्री भड़क गए और बोले- हम तो प्रदर्शन करेंगे और कलेक्ट्रेट के आगे ही करेंगे, जो करना है कर लो। हालांकि सीओ सिटी ने दोबारा उन्हें समझाया तब वे माने और हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन किया।

पूर्व मंत्री और जिलाध्यक्ष बोले- सरकार लोकतंत्र के स्तंभों को कमजोर कर रही है।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरदीन फकीर और पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा- मोदी शाही सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, लोकतंत्र को कमजोर करने एवं विपक्षी दलों की आवाज दबाने की साजिश कर रही है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरदीन फकीर ने बताया कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग कर लोकतंत्र के स्तंभों को कमजोर कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966177


