फ़ोटोग्राफ़ी संचार का सबसे बेहतरीन साधन : डॉ. मनोज कुमार
सिंघानिया विश्वविद्यालय में फोटोग्राफी व सोशल मीडिया पर एक दिवसीय मीडिया सेमिनार आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अयूब खान
पचेरी कलां : सिंघानिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा 16 दिसंबर को फोटोग्राफी और सोशल मीडिया विषय पर एक दिवसीय मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. मनोज कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि मीडिया आज हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है और फोटोग्राफी संचार का सबसे सशक्त और प्रभावी माध्यम है। उन्होंने फोटोग्राफी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं और मोबाइल फोन के माध्यम से कैमरा हर व्यक्ति की पहुंच में आ गया है, जिससे अभिव्यक्ति आसान हुई है।
सेमिनार में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के डॉ. सुरेंद्र एवं डॉ. आलेखा सचिदानंद नायक, बिट्स पीलानी के प्रोफेसर ऋषिकेश वैद्य, विवेकानंद कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अशोक सिंह शेखावत, विनोदिनी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. संतोष सैनी, श्री करणी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप जांगीड़ तथा महात्मा गांधी कॉलेज खुर्द के प्राचार्य दीपचंद लेखवान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्रोफेशनल फोटोग्राफर और मेंटोर विरेंद्र अधिकारी ने कैमरे के प्रयोग और सोशल मीडिया में फोटोग्राफी की भूमिका पर व्यावहारिक जानकारी दी।
उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर ऋषिकेश वैद्य ने कहा कि मीडिया एक सेतु है, जो व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं से जोड़ता है। सोशल मीडिया ने हर व्यक्ति को पत्रकार की भूमिका में ला खड़ा किया है। डॉ. अशोक सिंह शेखावत ने कहा कि सोशल मीडिया का गलत उपयोग घातक साबित हो सकता है, इसलिए इसका जिम्मेदारी से प्रयोग जरूरी है। डॉ. आलेखा ने कहा कि फोटोग्राफी अभिव्यक्ति का सबसे उत्तम माध्यम है और यह फोटोग्राफर के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है कि वह क्या दिखाना चाहता है।
सेमिनार में स्वागत वक्तव्य परिसर निदेशक प्रो. पी.एस. जस्सल ने दिया। प्रथम सत्र के अंत में अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के 2026 कैलेंडर का लोकार्पण किया गया। इसके बाद रिसोर्स पर्सन विरेंद्र अधिकारी ने प्रत्यक्ष उदाहरणों के माध्यम से फोटोग्राफी की बारीकियां समझाईं।
इस अवसर पर फोटो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने भाग लिया। विद्यालय स्तर पर चेतन ने प्रथम, विवेक ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय स्तर पर सिंघानिया विश्वविद्यालय की विद्या प्रथम, यश मीणा द्वितीय और पियांशु तृतीय रहे। स्टाफ श्रेणी में योगेंद्र ने प्रथम, डॉ. चंद्रशेखर ने द्वितीय और डॉ. आरती रानी प्रजापति ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया।
सेमिनार में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव एम.आई. हाशमी ने किया, जबकि अकादमिक निदेशक डॉ. एस.के. दूबे ने सेमिनार में उपस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966137


