[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस के जवान रामचंद्र मंगावा ने दिखाई हिम्मत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

पुलिस के जवान रामचंद्र मंगावा ने दिखाई हिम्मत

फतेहपुर–नवलगढ़ पुलिया पर ट्रेन हादसा, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब खान

फतेहपुर : फतेहपुर–नवलगढ़ पुलिया के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के कांस्टेबल राजेंद्र मंगावा तुरंत मौके पर पहुंचे और साहस का परिचय देते हुए ट्रेन के नीचे फंसे घायल युवक को बाहर निकाला। इसके बाद घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक युवक के देवास का होने की बात सामने आ रही है, जो गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, मृतक युवक की पहचान और आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा मृतक व घायल युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Related Articles