[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रिंसिपल ने महिला डॉक्टर की हत्या की सुपारी दी:पति से अवैध संबंधों का शक था, 15 लाख में डील की थी, गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रिंसिपल ने महिला डॉक्टर की हत्या की सुपारी दी:पति से अवैध संबंधों का शक था, 15 लाख में डील की थी, गिरफ्तार

प्रिंसिपल ने महिला डॉक्टर की हत्या की सुपारी दी:पति से अवैध संबंधों का शक था, 15 लाख में डील की थी, गिरफ्तार

झुंझुनूं : पति के अवैध संबंधों के शक में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने महिला डॉक्टर की हत्या का प्लान बनाया। 15 लाख रुपए की सुपारी दे दी। बदमाशों ने एक लाख रुपए लेकर हथियार खरीदे। हालांकि मर्डर से पहले आरोपी फायरिंग के पुराने मामले में पकड़े गए। पूछताछ के बाद झुंझुनूं पुलिस ने डॉक्टर की हत्या की सुपारी देने वाली प्रिंसिपल को गुजरात से गिरफ्तार किया है।

जांच में सामने आया कि सुपारी-किलिंग गैंग का नेटवर्क राजस्थान समेत गुजरात और हरियाणा तक फैला है। षड्यंत्र में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। झुंझुनूं SP ज्योति उपाध्याय ने बताया – गुजरात के मेहसाणा जिले के उझा की रहने वाली प्रिंसिपल काजल पटेल (39) को अरेस्ट किया है। काजल को शक था कि उसके पति हार्दिक पटेल के महिला डॉक्टर से फिजिकल रिलेशन है। काजल गुजरात के उझा के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है। इसी कारण दोनों परिवारों के बीच पहले से तनाव और विवाद चल रहा था।

काजल को शक था कि महिला डॉक्टर अब भी उसके पति के संपर्क में है। ऐसे में आरोपी प्रिंसिपल ने महिला डॉक्टर की हत्या का प्लान बनाया। अपने किसी परिचित के माध्यम से डॉक्टर की हत्या के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है।

अब सिलसिलेवार पढ़िए, कैसे हत्या से पहले पकड़ी गई प्रिंसिपल…

ठेके पर फायरिंग से खुला सुपारी-किलिंग रैकेट

दरअसल, पूरे मामले का खुलासा 21 नवंबर 2025 को पिलानी थाना क्षेत्र के लिखवा में ठेके पर हुई फायरिंग की घटना से हुआ। ठेके पर रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी। बदमाशों में सचिन मेघवाल निवासी लिखवा (झुंझुनूं) और अक्षय पंडित निवासी फरमाना (हरियाणा) के नाम सामने आए थे।

पुलिस ने जांच के दौरान हिमांशु जाट निवासी नरहड़ (झुंझुनूं) को हिरासत में लिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि वे लोग गुजरात में एक महिला डॉक्टर की हत्या की सुपारी भी ले चुके हैं।

अक्टूबर में मिली थी डॉक्टर के मर्डर की सुपारी पुलिस पूछताछ में हिमांशु ने बताया – अक्टूबर 2025 में उसके साथी सचिन मेघवाल से संपर्क हुआ था। सचिन ने उसे बताया कि भूपेंद्र मेघवाल के माध्यम से अनुज शर्मा निवासी पिलोद (झुंझुनूं) को महिला डॉक्टर की हत्या की सुपारी मिली है। सुपारी की राशि 15 लाख रुपए तय हुई थी। साजिश में मनोज वाल्मीकि और आकाश वाल्मीकि निवासी पाथड़िया को भी शामिल किया गया।

एक लाख रुपए एडवांस लेकर खरीदे हथियार

हिमांशु ने बताया – मर्डर के लिए डील फाइनल करने वाले अनुज शर्मा से हथियार खरीदने के लिए 1 लाख रुपए एडवांस में लिए गए। इस पैसे से मनोज और आकाश वाल्मीकि ने जयपुर में अपने एक साथी से पिस्टल खरीदी।

गुजरात जाकर की रेकी, CCTV देखकर लौटे वापस

हथियार मिलने के बाद हिमांशु जाट, सचिन मेघवाल, मनोज वाल्मीकि और आकाश वाल्मीकि कार से गुजरात पहुंचे। वहां अनुज शर्मा ने उन्हें महिला डॉक्टर की फोटो दिखाई। आरोपियों ने डॉक्टर का शेड्यूल, आने-जाने के रास्ते और समय की रेकी की, लेकिन घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था देखकर पकड़े जाने का डर हुआ। इसके चलते उन्होंने तत्काल हत्या को अंजाम नहीं दिया और वापस गांव नरहड़ (झुंझुनूं) लौट आए।

सुपारी देने वालों का दबाव, शादी के बाद वारदात की योजना

SP ज्योति उपाध्याय ने बताया – फंसने के डर से बदमाश गुजरात से वापस झुंझुनूं आ गए, लेकिन मर्डर की डील करने वाले अनुज शर्मा की ओर से जल्दी हत्या करने का दबाव बनाया जाने लगा। ऐसे में आरोपियों (हिमांशु जाट, सचिन मेघवाल, मनोज वाल्मीकि और आकाश वाल्मीकि) ने अपने दोस्त शुभम उर्फ चांद शर्मा की शादी के बाद वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की। इसी दौरान हरियाणा में ठेके पर फायरिंग कर फरार चल रहा अक्षय पंडित भी फरारी काटते हुए शादी में शामिल होने के लिए गांव नरहड़ (झुंझुनूं) आया।

ठेके पर फायरिंग से सामने आया सुपारी-किलिंग नेटवर्क

21 नवंबर 2025 को अक्षय पंडित ने साथी सचिन मेघवाल और हिमांशु जाट के साथ मिलकर झुंझुनूं के लिखवा में फिरौती के लिए ठेके पर फायरिंग की। इसी घटना की जांच के दौरान पूरा सुपारी-किलिंग नेटवर्क पुलिस के सामने आ गया।

हथियार और कारतूस बरामद

SP ज्योति उपाध्याय ने बताया – लिखवा ठेके पर फायरिंग मामले में पुलिस ने झुंझुनूं निवासी हिमांशु को गिरफ्तार किया। रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सुपारी किलिंग के लिए खरीदे गए हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, सात कारतूस और चार खाली कारतूस के खोल जब्त किए हैं।

मुख्य आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार

हत्या के लिए षड्यंत्र रचने के मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सुपारी लेने वाले और साजिश में शामिल पिलोद सूरजगढ़ के अनुज शर्मा ‎(22), पाथड़िया के मनोज मेघवाल (30), आकाश उर्फ बिट्टू ( 21), लीखवा के सचिन उर्फ कालू मेघवाल (24) व भूपेन्द्र कुमार (20), नरहड़ के हिमांशु जाट (19) को 8 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।‎ अब 15 दिसंबर को मास्टरमाइंड काजल पटेल (39) निवासी गुजरात को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर सुपारी देने से लेकर नेटवर्क के अन्य कनेक्शनों की जांच कर रही है।

Related Articles