सैनिकों के सम्मान में 47 हजार किमी साइकिल यात्रा:युवा अभिषेक की यात्रा चिड़ावा पहुंची, 18,800 किमी तय
सैनिकों के सम्मान में 47 हजार किमी साइकिल यात्रा:युवा अभिषेक की यात्रा चिड़ावा पहुंची, 18,800 किमी तय
चिड़ावा : देश के वीर बलिदानियों और सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान दिलाने के संकल्प के साथ निकली 47 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा अपने 362वें दिन मंगलवार शाम को चिड़ावा में पहुंची।
चिड़ावा के विवेकानंद चौक में श्री विवेकानंद मित्र परिषद और श्री राम अमृतवाणी ग्रुप के सदस्यों ने यात्रा कर रहे 27 वर्षीय युवा अभिषेक यादव का स्वागत किया। अभिषेक अब तक लगभग 18,800 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं।
इस अवसर पर श्री राम अमृतवाणी ग्रुप और विवेकानंद मित्र परिषद के राजकुमार जिसपाल, शंकर सोनी, जय राम स्वामी, अमर सिंह कोकचा, बुधराम वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, रमेश कोतवाल, प्रकाश पारीक, राजेंद्र कोतवाल, सुनील टेलर, छगनलाल लोहारू वाले आदि ने अभिषेक को माला पहनाकर उनके संकल्प की सराहना की।
19 दिसंबर 2023 को शुरू हुई थी यात्रा
उत्तरप्रदेश के देवरिया निवासी अभिषेक यादव ने द इंडियन हीरोज ट्रस्ट के तहत यह महायात्रा 19 दिसंबर 2023 को शुरू की थी। यह यात्रा कुल 900 दिनों तक चलेगी और भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी। यात्रा का समापन भी देवरिया में ही होगा।
अभिषेक यादव के अनुसार, यह यात्रा मुख्य रूप से सैनिकों के सम्मान से जुड़ी छह बड़ी मांगों को लेकर देशभर में जागरूकता फैलाने के लिए की जा रही है। इन मांगों में बलिदानियों के परिवारों को पूर्ण सम्मान और प्रशासनिक सरकारी सहायता शामिल है। इसके तहत खेती पट्टा, प्लॉट, राशन कोटा लाइसेंस व लोन जैसी योजनाओं का लाभ बिना जटिल कागजी कार्रवाई के मिलना चाहिए।
अन्य मांगों में सैन्य स्कूलों में बच्चों के लिए स्थायी निशुल्क शिक्षा और बेटियों के विवाह पर 20 लाख रुपये का अनुदान शामिल है, जिसे राज्य और केंद्र सरकार संयुक्त रूप से वहन करें। अभिषेक यादव ने यह भी बताया कि बलिदानियों के परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अधिकारी और पुलिस इकाई बनाई जानी चाहिए, ताकि उनकी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाया जा सके।
इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए विशेष सम्मान कार्ड जारी करने की मांग है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं में वरीयता मिले। इसमें रेलवे टिकट, बस टिकट और सरकारी कार्यक्रमों में प्रवेश में प्राथमिकता शामिल है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966179


