[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाका की ढाणी विद्यालय में 225 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

ढाका की ढाणी विद्यालय में 225 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

ढाका की ढाणी विद्यालय में 225 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ : नवलगढ़ ब्लॉक स्थित शहीद सिपाही विजयपाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढाका की ढाणी में माँ राजल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में तथा राजल बाईसा के सानिध्य में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए, जिसमें 225 से अधिक बच्चों को लाभ मिला।

माँ राजल सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी राजेश ढाका एवं निकिता ढाका ने बताया कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके।

इस अवसर पर कजोड़मल रुनला, पूर्णमल रुनला, शीशराम ढाका, श्रीराम ढाका, इंद्रराज ढाका, सहीराम ढाका, केदारमल, मुकेश (वार्ड पंच), राजेन्द्र, विजय रुनला सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज करसणीयाँ सहित समस्त स्टाफ ने राजल बाईसा का स्वागत किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों द्वारा इस पुनीत सेवा कार्य के लिए माँ राजल सेवा ट्रस्ट एवं विशेष रूप से राजेश ढाका का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles