विधायक कप 2025 : रतनशहर खेल स्टेडियम में पहुंचे झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, खिलाड़ियों से हुए रूबरू
खेल अनुशासन, ईमानदारी और टीम भावना को विकसित करने का सबसे बड़ा माध्यम है : भांबू
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रतनशहर खेल स्टेडियम में इन दिनों रतनशहर यूथ क्लब के तत्वावधान में विधायक कप 2025 एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। 7 दिसंबर से प्रारंभ हुई 24 दिवसीय इस प्रतियोगिता के आठवें दिन झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भांबू खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से रूबरू हुए और उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान विधायक भांबू ने मैदान पर खेलते हुए अपने बचपन के दिनों की यादें ताजा की।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक भांबू ने कहा कि खेल अनुशासन, ईमानदारी और टीम भावना को विकसित करने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में खेल समय व्यतीत करने का साधन हुआ करते थे वहीं आज तकनीकी युग मे खेलों में भी व्यापक बदलाव आया है। अब ग्रामीण स्तर पर खेले जा रहे मैचों का भी लाइव प्रसारण संभव हो गया है जिससे लोग घर बैठे खेल का आनंद ले पा रहे हैं। विधायक ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गांवों में आपसी भाईचारा, सामाजिक समरसता और सामूहिक सहभागिता को बल मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने की। उन्होंने खिलाड़ियों से मन लगाकर खेलने के साथ-साथ नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधायक ने खेल मैदान में इंडोर प्रैक्टिस कारिडोर का फीता काटकर शुभारंभ भी किया, जहां खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर सकेंगे।
इस अवसर पर हितेश सैनी, प्रतापराम सैनी, जगदेव पूनियां, डॉ. सुरेन्द्र सैनी, जगदीश सैनी, विक्रम सैनी, दलीप सैनी, सौरभ योगी, सुमेर सैनी, रामेश्वर सिरोवा, सुभाष सैनी, संदीप सैनी, सुरेन्द्र सैनी, पंकज शर्मा, प्रवीण सैनी, जसवंत वर्मा, सुभाष ,कपिल, सज्जन व रघुवीर सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966020


