पिलानी में एसटीपी की बदबू से लोग परेशान:बैंक कॉलोनी में डेंगू की चपेट में आए लोग, बिट्स प्रबंधन पर गंदा पानी रिहायशी क्षेत्र में छोड़ने के आरोप
पिलानी में एसटीपी की बदबू से लोग परेशान:बैंक कॉलोनी में डेंगू की चपेट में आए लोग, बिट्स प्रबंधन पर गंदा पानी रिहायशी क्षेत्र में छोड़ने के आरोप
पिलानी : पिलानी विद्या विहार नगर पालिका क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में बिट्स-पिलानी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकल रही दुर्गंध और अनुपचारित पानी के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो गई है। कॉलोनी के कई घरों में डेंगू और मलेरिया के मामले सामने आए हैं जिससे लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है।
कॉलोनियों में गंदा पानी छोड़ने से समस्या
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एसटीपी से बिना उचित उपचार के गंदा पानी रिहायशी क्षेत्र की ओर छोड़ा जा रहा है। इससे आसपास जलभराव हो गया है, जो मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण बन रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद बिट्स प्रबंधन और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

NCC की शूटिंग रेंज में गंदा पानी जमा
बैंक कॉलोनी निवासी दीपक सोनी ने बताया- जिस जगह पर आज एसटीपी की गाद और पानी जमा है, वहां पहले एनसीसी की शूटिंग रेंज हुआ करती थी। दशकों तक कैडेट्स यहां अभ्यास करते थे। इसी रास्ते को विद्या विहार नगर पालिका ने ‘गौरव पथ’ के रूप में विकसित किया था, लेकिन अब एसटीपी की गंदगी ने इसका स्वरूप बिगाड़ दिया है। सोनी ने अधिकारियों को खुला निमंत्रण देते हुए कहा, “शाम के वक्त किसी भी घर में आकर सिर्फ एक कप चाय पीकर दिखा दें।”

एसटीपी के सुपरवाइजर ने आरोपों को नकारा
वहीं, जब एसटीपी के सुपरवाइजर सुनील कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने चीफ इंजीनियर (एमईपी) प्रमोद कुमार गौतम से बात करवाई। गौतम ने दावा किया कि एनसीसी शूटिंग रेंज में जमा पानी एसटीपी का नहीं, बल्कि आसपास की कॉलोनी का है। हालांकि, वे यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि 40 साल पुरानी कॉलोनी का पानी पिछले डेढ़ साल में ही वहां कैसे जमा हो गया। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। रजिस्ट्रार और डिप्टी डायरेक्टर भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

नगर पालिका ने दिया नोटिस, आंदोलन की चेतावनी
विद्या विहार नगर पालिका के ईओ सुनील कटारिया ने बताया- शिकायत के आधार पर संबंधित संस्थान को नोटिस जारी किया गया है। अगर सुधार नहीं हुआ तो पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। वहीं कॉलोनी को लोगों ने चेतावनी दी है कि समाधान न होने पर वे आंदोलन करेंगे और जिला प्रभारी सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचाएंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966112


