[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छापोली स्कूल में बच्चों को दिखाया नुक्कड़ नाटक:बाल विवाह रोकने, साक्षरता का महत्व, जल संरक्षण का संदेश दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छापोली स्कूल में बच्चों को दिखाया नुक्कड़ नाटक:बाल विवाह रोकने, साक्षरता का महत्व, जल संरक्षण का संदेश दिया

छापोली स्कूल में बच्चों को दिखाया नुक्कड़ नाटक:बाल विवाह रोकने, साक्षरता का महत्व, जल संरक्षण का संदेश दिया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी ब्लॉक कार्यालय ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल छापोली में ‘उल्लास नव-भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के तहत एक सांस्कृतिक नुक्कड़ नाटक और कठपुतली शो का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सैनी ने की। भामाशाह शंकरलाल शाह इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बाहर से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और कठपुतली शो के जरिए बच्चों को महत्वपूर्ण संदेश दिए। इनमें बाल विवाह रोकने, साक्षरता का महत्व समझाने, जल संरक्षण की आवश्यकता, पर्यावरण संरक्षण के सामुदायिक प्रयास और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने जैसे विषय शामिल थे। कलाकारों ने केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम पर आधारित रोचक प्रस्तुतियां भी दीं, जिसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना था।

ब्लॉक साक्षरता समन्वयक हवा सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। एसीबीईओ महेंद्र सैनी ने अपने संबोधन में वित्तीय साक्षरता, विधिक साक्षरता और बुनियादी संख्या ज्ञान के महत्व पर जोर दिया। स्कूल के प्रिंसिपल विशाल गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप किरोड़ीवाल ने किया। इस अवसर पर कैलाश चंद मीणा, पवन मीणा, नरेंद्र जालोपिया और अशोक बॉयल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles