राजस्थान में मुर्गी-फार्म में पकड़ी 100 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री:MD, कैमिकल और मशीनों की कीमत 100 करोड़; पूर्व सरपंच का भतीजा निकला तस्कर
राजस्थान में मुर्गी-फार्म में पकड़ी 100 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री:MD, कैमिकल और मशीनों की कीमत 100 करोड़; पूर्व सरपंच का भतीजा निकला तस्कर
झुंझुनूं : महाराष्ट्र पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने राजस्थान में (MD) ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री एक मुर्गी फार्म में लगाई गई थी। यहां से ANC ने ड्रग्स और उपकरणों समेत 100 करोड़ की सामग्री जब्त की है। यह फैक्ट्री पूर्व सरपंच का भतीजा चला रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि 15 दिन पहले ही इस फैक्ट्री में काम शुरू किया था। उसके साथी ने उसे 50 हजार रुपए किराए पर ये फैक्ट्री दी थी।
आरोपी 1 KG MD सप्लाई करने सीकर पहुंचा तो सुबह उसे कलेक्ट्रेट के सामने पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद तस्कर खुद पुलिस को फैक्ट्री तक लेकर गया। मामला झुंझुनूं के धनूरी थाना इलाके के नांद का बास गांव का रविवार का है।
मुर्गी फार्म पर बनाई फैक्ट्री
पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक ने बताया- मामले में अनिल सिहाग (31) निवासी नांद का बास झुंझुनूं को पकड़ा है। अनिल ही यहां MD ड्रग्स बना रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने फैक्ट्री से करीब 10 किलोग्राम MD ड्रग्स, इसके केमिकल और मशीनें जब्त की है। इन सभी की कीमत करीब 100 करोड़ आंकी गई है।
डोडा चूरा तस्कर था अनिल
जांच में सामने आया कि अनिल सिहाग (31) 12 वीं पास है और खेतीबाड़ी करता है। अनिल 2016-17 में अपने चाचा सुरेश सिहाग के मुर्गी फार्म में काम करने लगा था। इसी दौरान वह अपने दोस्त सुभाष जाट (निवासी बाजला) के संपर्क में आया। सुभाष की ‘मीनू ट्रेवल्स’ नाम से बसें चलती थीं। सुभाष अपनी कार से नीमच से डोडा पोस्ट लाता था, और अनिल को भी साथ ले जाने लगा।
अनिल ने सुभाष के साथ 5-7 चक्कर लगाए, जिसके लिए उसे प्रति चक्कर 5,000 मिलते थे। वे डोडा पोस्ट को बगड़ रोड पर होटल और ढाबों पर सप्लाई करते थे। अनिल ने नीमच में हाईवे के एक ढाबा मालिक पप्पू गुर्जर से संपर्क बनाया और स्वयं डोडा पोस्ट लाना शुरू कर दिया। फिर वह स्वयं एक पुरानी स्विफ्ट गाड़ी में डोडा पोस्ट भरकर लाता था और तारानगर में अपने जानकार विकास जाट को बेचता था। जिससे उसे प्रति किलो 500 से 700 रुपए की बचत होती थी।
इस धंधे के दौरान, एक बार सादुलपुर चूरू में उसकी कार को रुकवा लिया गया, जहां वह भाग गया और उसका साथी प्रदीप बलोदा पकड़ा गया। बाद में अनिल को भी गिरफ्तार किया गया और वह लगभग 19 दिन तक जेल में रहा।
साथी बोला- कोई सुनसान जगह चाहिए, बहुत स्मेल आती है
अनिल ने पूछताछ में बताया- उसके जानकार बिज्जू उर्फ जग्गा (निवासी नेतड़वास, सीकर) ने MD ड्रग्स बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने का लालच दिया। बिज्जू ने कहा कि MD बनाने के दौरान काफी स्मेल आती है, इसलिए उसे सुनसान जगह चाहिए और वह अच्छा किराया देगा।
अनिल ने पहले मना किया, लेकिन लालच में आकर तैयार हो गया। दिवाली के आस-पास और फिर 20 नवंबर को बिज्जू ने उसे केवल 3 दिन के लिए अपने चाचा के मुर्गी फार्म पर जगह देने के लिए राजी कर लिया, जिसके लिए 50,000 देने का वादा किया गया।
26 नवंबर, 2025 को बिज्जू अपनी HR नंबर वाली स्विफ्ट गाड़ी में MD बनाने का सामान लेकर मुर्गी फार्म पर आया। मुर्गियों के दाने रखने वाले खाली कमरे में काम शुरू किया। 15 दिन पहले ही यह फैक्ट्री शुरू की थी।

सप्लाई पहुंचा तो पकड़ा गया, खुद फैक्ट्री तक ले गया
पूछताछ में अनिल ने बताया- 13 दिसंबर को किसी शरीफ नाम के व्यक्ति का देर शाम अनिल के पास फोन आया। उसने कहा- उन्हें यहां आए तीन-चार दिन हो गए हैं, माल देना है तो दे जाओ नहीं तो पार्टी वापस जा रही है। अनिल ने सुबह सीकर आने को कहा। इसके वह 1KG MD लेकर 14 दिसंबर को सुबह सीकर पहुंच गया।
यहां रविवार की सुबह 06.30 बजे ही सीकर के कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मिलन होटल पर ही महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया। अनिल को पकड़ने के बाद पुलिस ने बिज्जू के बारे में पूछा तो बिज्जू को अनिल ने वॉट्सऐप कॉल कर सीकर में जयपुर रोड पर बुलाया। वहां बिज्जू आ गया। महाराष्ट्र पुलिस ने बिज्जू को पकड़ने की कोशिश की तो बिज्जू अपनी स्विफ्ट कार को तेज गति पीछे भगाकर वहां से भाग गया।
फिर महाराष्ट्र पुलिस अनिल को लेकर गांव नांद में अनिल के चाचा के मुर्गी फार्म पर लाई तो बाकी बची एमडी व एमडी बनाने का सामान भी मिल गया।
राजस्थान में फैक्ट्री होने का इनपुट
कौशिक ने बताया- यह ऑपरेशन 4 अक्टूबर को शुरू हुआ था। ANC टीम ने एक कार्रवाई के दौरान तलाशी में राजस्थान में MD ड्रग होने का इनपुट मिला था। इसके बाद इसी कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी ने राजस्थान में फैक्ट्री होने की बात कबूली थी। इसके बाद ये कार्रवाई की गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966185

