बुहाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो को पकड़ा:55 पव्वे देशी शराब और बाइक जब्त, मामला दर्ज
बुहाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो को पकड़ा:55 पव्वे देशी शराब और बाइक जब्त, मामला दर्ज
बुहाना : बुहाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक मोटरसाइकिल पर अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 55 पव्वे अवैध देसी शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस थानाधिकारी बिमला बुडानियां के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार दो व्यक्ति बाइक पर प्लास्टिक के कट्टे में शराब के पव्वे भरकर झारोड़ा की ओर जा रहे थे। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने ग्राम झारोड़ा से भुरी वास जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की। इस दौरान मोटरसाइकिल संख्या आरजे 53 एसए 7679 को रोका गया। तलाशी लेने पर राहुल बेटा रघुवीर (24) निवासी इस्माइलपुर और राजकुमार बेटा सुमेर सिंह (26) निवासी धुलवा के कब्जे से 55 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और शराब परिवहन में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966186

