[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ के बलरां में बच्चों को बांटे स्वेटर:62 स्टूडेंट्स को किया वितरण, व्याख्याता अलका शर्मा की पहल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ के बलरां में बच्चों को बांटे स्वेटर:62 स्टूडेंट्स को किया वितरण, व्याख्याता अलका शर्मा की पहल

लक्ष्मणगढ़ के बलरां में बच्चों को बांटे स्वेटर:62 स्टूडेंट्स को किया वितरण, व्याख्याता अलका शर्मा की पहल

लक्ष्मणगढ़ : सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बलारां में सोमवार को विद्यालय की व्याख्याता अलका अनिल शर्मा द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। उन्होंने अपनी ओर से स्कूल के 62 विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म की स्वेटर भेंट की, जिससे ठंड के मौसम में बच्चों को राहत मिल सके।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शोभा शर्मा ने कहा कि यह एक बेहतरीन और प्रेरणादायक पहल है। ऐसे कार्य न केवल विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें सहयोग, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने व्याख्याता अलका अनिल शर्मा की इस पहल की सराहना करते हुए अन्य शिक्षकों व समाजसेवियों को भी इससे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यार्थियों ने इस सहयोग के लिए आभार जताया। विद्यालय परिवार ने इस पहल को विद्यार्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने की उम्मीद जताई।

Related Articles