देवस्थान विभाग के आदेश के बावजूद खाटूश्याम-मंदिर कमेटी में चुनाव:शक्ति सिंह चौहान को अध्यक्ष चुना; पृथ्वी सिंह चौहान बोले- मंत्री ने मनमर्जी से करवाया चुनाव
देवस्थान विभाग के आदेश के बावजूद खाटूश्याम-मंदिर कमेटी में चुनाव:शक्ति सिंह चौहान को अध्यक्ष चुना; पृथ्वी सिंह चौहान बोले- मंत्री ने मनमर्जी से करवाया चुनाव
सीकर : देवस्थान विभाग के आदेश के बावजूद आज विश्वविख्यात श्रीखाटूश्यामजी मंदिर की ‘श्री श्याम मंदिर कमेटी’ के चुनाव हो गए। शक्ति सिंह चौहान को नया अध्यक्ष चुन भी लिया गया। इस बीच ही देवस्थान विभाग ने एक आदेश जारी कर दिया। आदेश में मंदिर कमेटी को कहा गया कि प्रावधानों के तहत मेले के बाद समय पर चुनाव हो।
अब समझिए, क्या है विवाद
मंदिर कमेटी की 9 दिसंबर को भी एक बैठक हुई थी। बैठक में कमेटी के 7 में से 4 सदस्य अनुपस्थित थे। जबकि कमेटी के विधान में स्पष्ट निर्देश है कि कोरम चार सदस्यों का होगा। इसके बावजूद भी मीटिंग में 15 दिसंबर को चुनाव करवाना प्रस्तावित कर दिया गया।

कमेटी अध्यक्ष ने देवस्थान विभाग को लिखा लेटर मंत्री ने मनमर्जी से करवाया चुनाव
10 दिसंबर को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान, सदस्य गोपाल सिंह चौहान और सदस्य इंदर सिंह ने देवस्थान विभाग को एक लेटर लिखा था। लेटर में लिखा था कि 9 नवंबर को कमेटी की बैठक में मंदिर कमेटी के चुनाव 4 मार्च 2026 को करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। बैठक में 7 में से 6 सदस्य उपस्थित थे। मानवेंद्र सिंह चौहान (मंत्री) भी मौजूद थे। इसके बावजूद मानवेंद्र चौहान (मंत्री) और मोहन सिंह 15 दिसंबर को अपनी मर्जी से चुनाव करवा रहे है।
कमेटी सदस्य को बना दिया चुनाव अधिकारी
लेटर में बताया- मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान कमेटी पर एकाधिकार करने के उद्देश्य से कमेटी विरोधी गतिविधियां कर रहा है। चुनाव करवाने का जो नोटिस जारी किया गया,उसमें चुनाव अधिकारी मोहन सिंह (दास) को बनाया गया, जो कि सदस्य है और मतदाता भी है।
विधि का यह सिद्धांत है कि चुनाव अधिकारी निष्पक्ष होना चाहिए लेकिन चुनाव अधिकारी मोहन सिंह चौहान और मानवेंद्र सिंह चौहान ने आपस में मिलकर चुनाव 15 दिसंबर करवाने का नोटिस प्रकाशित किया।
इसके अलावा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान, सदस्य गोपाल सिंह चौहान और सदस्य इंदर सिंह को 9 दिसंबर को हुई मीटिंग को शून्य माना क्योंकि उस मीटिंग में चारों लोगों से ही कोई चर्चा नहीं की गई। न ही मीटिंग का कोई कारण था। इसके बाद भी आज मंदिर कमेटी के चुनाव हुए।

देवस्थान विभाग ने मेले बाद चुनाव कराने का दिया आदेश
देवस्थान विभाग को श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों ने चुनाव के संबंध में लेटर लिखा था। उन्होंने मानवेंद्र सिंह चौहान और चुनाव अधिकारी मोहन सिंह चौहान की ओर से बिना कोरम बैठक आयोजित करवाने, चुनाव अधिकारी से मिलीभगत करके चुनाव करवाए जाने के उल्लेख किया था। ऐसे में आज परिणाम आने से पहले ही देवस्थान विभाग ने आदेश जारी कर दिया। आदेश में लिखा कि प्रावधानों के तहत कार्रवाई हो और मेले के बाद समय पर चुनाव हो।
कोरम पूरा नहीं,फिर भी आज करवा दिए चुनाव
श्री श्याम मंदिर कमेटी के चुनाव आज हो गए। देवस्थान विभाग के आदेश के बाद भी मंदिर कमेटी ने चुनाव का परिणाम भी जारी कर दिया, जिसमें अध्यक्ष शक्ति सिंह चौहान बने। उन्हें 7 में से 4 वोट मिले। मंत्री पद पर मानवेंद्र सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष पद पर रवि सिंह चौहान निर्वाचित हुए। दोनों को ही 7 में से 4 मत मिले।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966406


