स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और ई–कॉमर्स प्रोत्साहन पर एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और ई–कॉमर्स प्रोत्साहन पर एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
सीकर : नगर परिषद सीकर द्वारा महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग, उन्नत पैकेजिंग, मार्केट लिंकिंग और ई–कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन विपणन विषयक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त शशिकांत शर्मा ने की।
कार्यशाला में आयुक्त ने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों का निरीक्षण किया और उन्हें गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग मानकों तथा बाजार विस्तार को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त उत्पाद ही स्थायी बाजार बना सकते हैं और आकर्षक पैकेजिंग से बिक्री कई गुना बढ़ जाती है। डिजिटल युग में ई–कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart और GeM स्थानीय महिला उद्यमियों को देशभर में ग्राहकों तक पहुंचाने का मजबूत माध्यम साबित हो रहे हैं।
आयुक्त ने प्रतिभागी महिलाओं को ऑनलाइन सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, उत्पाद अपलोड करने की तकनीक, डिजिटल भुगतान सिस्टम, ग्राहक प्रबंधन, सुरक्षित पैकिंग और पार्सल डिस्पैच के तौर–तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में सफल SHG मॉडलों के उदाहरण भी साझा किए गए, जिससे महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आया।
कार्यक्रम में सचिव पूनम महला, सहायक अभियंता परवीन चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी जगदीश जाखड़, अरुण पारीक तथा शहरी आजीविका केंद्र के कार्मिक मौजूद रहे। नगर परिषद का यह प्रयास महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने और स्थानीय उत्पादों को डिजिटल बाजार से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966588


