[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अलसीसर महोत्सव 2025 में मरू कोकिला सीमा मिश्रा की प्रस्तुति से झूमा अलसीसर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलसीसरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अलसीसर महोत्सव 2025 में मरू कोकिला सीमा मिश्रा की प्रस्तुति से झूमा अलसीसर

अलसीसर महोत्सव 2025 में मरू कोकिला सीमा मिश्रा की प्रस्तुति से झूमा अलसीसर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

अलसीसर : अलसीसर में गुरुवार शाम आयोजित अलसीसर महोत्सव 2025 में राजस्थानी लोक संगीत की प्रसिद्ध गायिका मरू कोकिला सीमा मिश्रा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम होटल इंद्रविलास में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और विशिष्ट अतिथि कोलकाता आगजत के अध्यक्ष अरुण कटारूका उपस्थित रहे।

शाम 6 बजे शुरू हुए संगीत समारोह में सीमा मिश्रा ने ‘केसरिया बालम’, ‘निम की निमोली’, ‘कुवै पर एकली’, ‘बागम झूला गाला’ और ‘पल्लो लटके’ जैसे लोकप्रिय लोकगीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। उनकी सुरीली आवाज और संगतकारों की बेहतरीन तालमेल ने पूरे वातावरण को राजस्थानी संस्कृति के रंगों से भर दिया। दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से भर उठे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी, स्थानीय ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों से आए संगीत प्रेमियों ने भाग लिया। महोत्सव ने क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा देने के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का संदेश भी दिया। अलसीसर महोत्सव 2025 राजस्थानी विरासत को संजोने और युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।

Related Articles