[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा सरकार के 2 साल जनता बदहाल ‌ कांग्रेस नेता जमील चौहान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भाजपा सरकार के 2 साल जनता बदहाल ‌ कांग्रेस नेता जमील चौहान

भाजपा सरकार के 2 साल जनता बदहाल ‌ कांग्रेस नेता जमील चौहान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे, चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा, भाजपा सरकार के दो साल जनता बदहाल । राज्य सरकार दो साल की उपलब्धि मनाकर फ़िज़ूल खर्च कर झूठी वाही वाही लूटना चाहती है, धरातल पर विकास के नाम पर कुछ नहीं, सड़के बदहाल, क़ानून व्यवस्था चौपट, अस्पतालों में पूरी दवाईयां नहीं, किसान ओर युवा बेरोजगार परेशान फिर भी राज्य सरकार जश्न मनाकर जनता की गाढ़ी कमाई से टैक्स का पैसा पानी की तरह बहा रही है ।

चौहान ने कहा जब से सरकार बनी हैं तब से आए दिन अभियान चालू रहता हैं, इससे जनता का कोई भला नहीं हो रहा है, ओर ना ही कोई अधिकारी ऑफिसों में मिलते नहीं है, रटा रटाया जवाब आफिसों में आमजन को मिलता है, साहब अभियान में गए हुवे हैं, जनता भटकती रहती हैं । यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही हैं । जमील चौहान ने बताया कि पर्ची से बनी सरकार का जनता के प्रति कोई जवाबदेही नही है।ये सरकार हर मोर्चे पर विफल हैं।

Related Articles