राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजोता के मुख्य गेट पर जर्जर पोल से हादसे का खतरा, विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
1 महीने पहले बिजली विभाग को दी गई लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, हालात बिगड़ने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल राजोता के मुख्य द्वार के पास लगे जर्जर बिजली पोलों को बदलने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्कूल स्टाफ, ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मुख्य रास्ते पर खड़े ये दोनों पोल अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं और किसी भी समय गिरकर गंभीर हादसा कर सकते हैं।प्रिंसिपल डॉ. कल्पना कुमारी ने जानकारी दी कि स्कूल के मुख्य प्रवेश रास्ते पर लगे ये दोनों पोल कई महीनों से खराब स्थिति में हैं। इनकी जड़ें कमजोर हो चुकी हैं, जिससे रोजाना स्कूल आने-जाने वाले बच्चों, शिक्षकों तथा आम राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है।

उन्होंने बताया कि स्टाफ और छात्र-छात्राएं हमेशा इस डर में रहते हैं कि कहीं ये पोल अचानक गिर न जाएं। स्कूल प्रशासन ने इस समस्या को देखते हुए लगभग एक माह पूर्व बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन विभाग की ओर से अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया।ग्रामीणों ने भी इन पोलों की खराब हालत पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि हाल ही में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान रोड रोलर के कंपन से इनकी सीमेंट टूटकर गिरने लगी है, जिससे पोलों की मजबूती और भी कम हो गई है। अभिभावकों का कहना है कि वे रोजाना अपने बच्चों को स्कूल भेजने में चिंतित रहते हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन पोलों को नहीं बदला गया तो बड़ा हादसा होना तय है, और उसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यदि निर्धारित समय में कार्य नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता बृजपाल ने बताया कि राजोता स्कूल से संबंधित प्रार्थना पत्र पर संज्ञान ले लिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्य आदेश जारी कर दिया गया है और शनिवार शाम तक दोनों जर्जर पोलों को बदलकर नई व्यवस्था कर दी जाएगी।प्रदर्शन के दौरान राजोता सरपंच गोपीराम, श्याम कुमावत, राजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, आवाज सिंह, राधा कृष्ण, अरविंद जांगिड़, राजेश सोनी सहित स्कूल स्टाफ, पेरेंट्स और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1972688


