दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत:आईटीआई उदावास में छात्र-छात्राओं ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत:आईटीआई उदावास में छात्र-छात्राओं ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
झुंझुनूं : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उदावास में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली और समाज में भी इन नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

सड़क हादसों के प्रति सतर्क रहने की शपथ
कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिज्ञा की कि वे सड़क हादसों के प्रति सदैव सतर्क रहेंगे तथा सुरक्षित जीवन के लिए आवश्यक सभी यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए सुरक्षा मंत्र
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने संस्थान के सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। वहीं, सहायक निदेशक डॉ. उमा कुमारी झाझड़िया ने प्रशिक्षणार्थियों को महत्वपूर्ण हिदायतें दीं। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, और नशे में वाहन न चलाने पर जोर दिया। डॉ. झाझड़िया ने सभी से पैदल राहगीरों को प्राथमिकता देने और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने का भी आह्वान किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में समूह अनुदेशक प्रदीप सिंह, रजत नैण, ओमप्रकाश, विशाल शर्मा, अशोक शर्मा, महेन्द्र सिंह सहित संस्थान के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972526


