श्रीमाधोपुर में फुटवियर गोदाम में चोरी:ताले तोड़कर 4 कार्टन जूते-चप्पल और 25 हजार रुपए नकद ले गए चोर
श्रीमाधोपुर में फुटवियर गोदाम में चोरी:ताले तोड़कर 4 कार्टन जूते-चप्पल और 25 हजार रुपए नकद ले गए चोर
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर की सब्जी मंडी स्थित विनायक फुटवियर दुकान के पीछे बने गोदाम में देर रात चोरी हो गई। चोरों ने चार कार्टन नए जूते-चप्पल, लगभग 25 हजार रुपए नकद और एक फल व्यापारी के सेब का कार्टन चुरा लिया। घटना का पता शुक्रवार सुबह दुकानदार मोहित शर्मा को चला, जब वे गोदाम पहुंचे।
गेट तोड़ अंदर घुसे चोर
चोर गोदाम के पीछे से छत पर चढ़े और सीढ़ियों के रास्ते अंदर दाखिल हुए। उन्होंने ड्रिल मशीन और हथौड़े का इस्तेमाल कर गोदाम का पिछला गेट और लोहे का गल्ला तोड़ा। दुकानदार मोहित शर्मा ने बताया कि दुकान के सामने ही उनका घर है और दुकान व गोदाम के बाहरी ताले सुरक्षित थे, लेकिन अंदर का गेट टूटा मिला और सामान बिखरा हुआ था।
दो दिन पहले भी कृषि उपज मंडी में चोरों ने एक ही रात में 16 दुकानों के ताले तोड़कर लगभग 2.55 लाख रुपए नकद और 1.40 लाख रुपए के चांदी के बर्तन व सिक्के चुरा लिए थे।
श्रीमाधोपुर में दो दुकानों के और टूटे ताले
श्रीमाधोपुर शहर में बीती रात को चोरों ने कुल तीन दुकानों के ताले तोड़े है। एक दुकान के दरवाजे के नीचे का लॉक नहीं टूटने से सामान चोरी होने से बच गया। सब्जी मंडी के अलावा चोर शहर के फैंसी बाजार स्थित पार्वती प्लाजा के प्रथम मंजिल पर स्थित श्री विनायक टेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब 3 से 4 हजार रुपए चुरा ले गए।
दुकानदार अमित टेलर ने बताया कि सफाई कर्मचारी ने दुकान का ताला टूटा होने की सूचना आज शुक्रवार सुबह दी, जिस पर चोरी होने का पता चला। वहीं, चौपड़ बाजार में बुद्धिप्रकाश गोकुलका की गोटे की दुकान के दरवाजे का ताला टूटा मिला। लेकिन नीचे का लॉक नहीं टूटने से चोर कुछ नहीं चुरा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966216


