झुंझुनूं के हृषिकेश तुलस्यान ने थाईलैंड में चमकाया भारत का नाम, इंटरनेशनल मैथ्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक
झुंझुनूं के हृषिकेश तुलस्यान ने थाईलैंड में चमकाया भारत का नाम, इंटरनेशनल मैथ्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के लिए गर्व का क्षण तब बना जब जिले के मूल निवासी और मुंबई प्रवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले मास्टर हृषिकेश तुलस्यान ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड मैथमेटिक्स टीम चैंपियन 2025 में कांस्य पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया। हृषिकेश, एसपी तुलस्यान के सुपौत्र तथा अभिनंदन तुलस्यान के सुपुत्र हैं। वे डॉन बॉस्को इंटरनेशनल स्कूल की ओर से प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। इसी प्रतियोगिता में उनके सहपाठी शनय मेहता ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया। विश्व स्तरीय इस चैंपियनशिप में कुल 23 देशों के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भाग लिया।
एसपी तुलस्यान, जो अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के उपाध्यक्ष आशीष श्रीमोहन तुलस्यान के चाचा हैं, भारत के प्रमुख और सम्मानित निवेश सलाहकारों में शुमार किए जाते हैं। लंबी अवधि में बहुगुणा लाभ देने वाले शेयर्स की पहचान करने की उनकी विशिष्ट क्षमता उन्हें निवेश जगत में अलग स्थान दिलाती है। झुंझुनूं के प्रति उनका विशेष जुड़ाव रहा है और वे सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से योगदान देते रहे हैं। जिले की गोशालाओं में उनका उल्लेखनीय सहयोग है और वर्तमान में वे तुलस्यान बंसल सेवा सदन से भी जुड़े हुए हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966123


