झुंझुनूं जिला गौ सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन 14 दिसंबर को
झुंझुनूं जिला गौ सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन 14 दिसंबर को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला गौ सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन आगामी 14 दिसंबर, रविवार को गाडिया टाउन हॉल, मोदी रोड पर सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा। अधिवेशन में जिलेभर की सभी गौशालाओं की कार्यकारिणी के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में गौसेवकों के उपस्थित रहने की संभावना है।
समिति अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता और महामंत्री सुभाष क्यामसरिया ने बताया कि अधिवेशन विशेष रूप से उद्योगपति श्रीकांत अग्रवाल (हलवाई), पिलानी, जो मुंबई प्रवासी हैं, के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में उद्योगपति रामावतार गोयनका पिलानी, दिनेशगिरी महाराज-संरक्षक राजस्थान गौ सेवा समिति, भगवती प्रसाद क्याल-महामंत्री राजस्थान गौ सेवा समिति, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, विधायक राजेंद्र भाम्बू, विधायक धर्मपाल गुर्जर, विधायक विक्रम सिंह जाखल, नवलगढ़ प्रतिनिधि सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और कई उद्योगपति भी शिरकत करेंगे।
अधिवेशन के दौरान जिले में वर्ष 2018 के बाद स्थापित गौशालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी की गौशालाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अन्य चार गौशालाओं को स्व. गुलाबराय हलवाई चैरिटेबल ट्रस्ट, पिलानी की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में पूरे जिले में उत्कृष्ट गौसेवा करने वाले 20 से अधिक गौसेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966126


