[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिराना बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेकर बना हादसों का कारण:12 से ज्यादा हादसे हो चुके, गड्ढे और संकेतक का अभाव, ग्रामीण बोले- कई बार शिकायत की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिराना बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेकर बना हादसों का कारण:12 से ज्यादा हादसे हो चुके, गड्ढे और संकेतक का अभाव, ग्रामीण बोले- कई बार शिकायत की

चिराना बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेकर बना हादसों का कारण:12 से ज्यादा हादसे हो चुके, गड्ढे और संकेतक का अभाव, ग्रामीण बोले- कई बार शिकायत की

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी के चिराना बस स्टैंड के पास बना स्पीड ब्रेकर अब हादसों का कारण बन रहा है। इसे हादसों से बचाव के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह खुद ही हादसों को न्योता दे रहा है। इस ब्रेकर पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। ब्रेकर पर न तो कोई सांकेतिक निशान है और न ही इसकी मरम्मत की गई है। इस पर एक गहरा गड्ढा हो गया है, जिससे तेज रफ्तार में आने वाले वाहन चालक अचानक ब्रेक लगाने पर मजबूर होते हैं। अचानक ब्रेक लगाने से अक्सर पीछे से आ रहे वाहन आगे चल रही गाड़ी से टकरा जाते हैं। अब तक इस स्थान पर एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुकी हैं।

ब्रेकर पर न तो कोई सांकेतिक निशान है और न ही इसकी मरम्मत की गई है।
ब्रेकर पर न तो कोई सांकेतिक निशान है और न ही इसकी मरम्मत की गई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि या तो इस स्पीड ब्रेकर को हटाया जाए, या इस पर उचित सांकेतिक निशान लगाए जाएं और गहरे गड्ढे को तुरंत ठीक किया जाए।

Related Articles