[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के बुरका में सरकारी स्कूल के सामने खुला बोरवेल:ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध, जल्द चालू करवाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के बुरका में सरकारी स्कूल के सामने खुला बोरवेल:ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध, जल्द चालू करवाने की मांग

खेतड़ी के बुरका में सरकारी स्कूल के सामने खुला बोरवेल:ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध, जल्द चालू करवाने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बुरका गांव में राजकीय स्कूल के सामने एक खुला बोरवेल हादसे को न्योता दे रहा है। प्रशासन द्वारा बोरवेल बंद नहीं करवाने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि छात्रों और ग्रामीणों के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन (जेजेवाई) योजना के तहत यहां थ्री-फेस ट्यूबवेल लगवाया था। लगभग दो साल पहले मोटर खराब होने की बात कहकर इसकी मोटर और पाइप बाहर निकाल लिए गए थे, जिन्हें आज तक दोबारा नहीं डाला गया। तब से ये बोरवेल खुला पड़ा है।

खुला बोरवेल स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है, जिससे उनके गिरने का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने इस बोरवेल को बंद करवाने के लिए सरपंच को कई बार अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। हादसे के भय और पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस बोरवेल को चालू नहीं करवाया गया, तो वे आंदोलन करेंगे।

इस संबंध में पंचायत प्रशासक राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल के सामने बने थ्री-फेस ट्यूबवेल का बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया था। उन्होंने सहायक अभियंता बबाई कार्यालय जाकर बात भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि कनेक्शन दोबारा करवाना पड़ेगा, लेकिन ग्राम पंचायत के पास इतना बजट नहीं होने के कारण बिजली का कनेक्शन नहीं हो पा रहा है।

इस मौके पर उम्मेद बुरका, कपिल जांगिड़, मदन मुक्कड़, रामस्वरूप, माडूराम, रामवतार, ताराचंद, महेश, जयराम, सुनील कुमार, केसरमल, कैलाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles