[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोहिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह संगोष्ठी:युवाओं को यातायात नियमों और सुरक्षा की जानकारी दी गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोहिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह संगोष्ठी:युवाओं को यातायात नियमों और सुरक्षा की जानकारी दी गई

लोहिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह संगोष्ठी:युवाओं को यातायात नियमों और सुरक्षा की जानकारी दी गई

चिड़ावा : लोहिया संस्थान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों, सावधानियों और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

यादव ने बताया कि ज़ेबरा क्रॉसिंग का उपयोग करना, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना तथा यातायात संकेतों का पालन करना जैसे छोटे नियम बड़ी दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने इन नियमों के दैनिक जीवन में महत्व पर जोर दिया।

इस अवसर पर संस्थान निदेशक जगपाल सिंह यादव और चेयरमैन राम सिंह नेहरा भी उपस्थित रहे। दोनों ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।

संगोष्ठी में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, चेयरपर्सन ममता नेहरा, शिक्षाविद प्रमोदिनी दुबे और प्रमिला झाझडिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद किया गया और छात्रों को सड़क सुरक्षा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया गया।

पूरणमल गजराज, गुलजार खान, संदीप राव, सुरेश यादव और सुरेश भालोठिया सहित संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।

Related Articles