नगर परिषद के कर्मचारी-अधिकारी हुए आमने-सामने:जानकारों के अतिक्रमण छोड़ने पर बिफरे कर्मचारी; पक्षपात न करने की बात कही
नगर परिषद के कर्मचारी-अधिकारी हुए आमने-सामने:जानकारों के अतिक्रमण छोड़ने पर बिफरे कर्मचारी; पक्षपात न करने की बात कही
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में चल रहे अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान का चौथा दिन उस समय विवादों में घिर गया जब नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी ही मौके पर आमने-सामने हो गए। कर्मचारियों ने अधिकारियों पर कार्रवाई में भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया और नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान को बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए।
अभियान ठप हुआ
कर्मचारियों के इस बगावती कदम से नगर परिषद का पूरे दिन का अभियान ठप हो गया। नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान आज सुबह रोड नंबर-2 से शुरू हुआ और धीरे-धीरे कबाड़ी मार्केट की ओर बढ़ रहा था। अभियान के दौरान ही कर्मचारियों ने महसूस किया कि कुछ स्थानों पर कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है, जबकि कुछ अन्य जगहों पर सख्ती दिखाई जा रही है। मौके पर ही कर्मचारियों ने अधिकारियों से बहस शुरू कर दी और इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया।
राजस्व अधिकारी ने दिया आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी अंगीश कुमार ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि उनकी आपत्तियों को गंभीरता से लिया जाएगा। अंगीश कुमार, राजस्व अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की शिकायतें सुनी गई हैं और उन्हें समझाया गया है। मैं आश्वासन देता हूं कि कार्रवाई एकरूपता से ही होगी और किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966336

