उदयपुरवाटी कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम:आत्महत्या रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवन शैली पर जोर
उदयपुरवाटी कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम:आत्महत्या रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवन शैली पर जोर
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को नेशनल टास्क फोर्स के तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम पर केंद्रित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवन शैली को आवश्यक बताया। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आजकल छात्रों में तनाव के कारण आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
सैनी ने बताया कि अवसाद, चिंता, भय, मादक द्रव्यों का सेवन या किसी भी प्रकार का नशा आत्महत्या जैसी घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए व्यक्ति, परिवार, समुदाय और समाज के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों में मनोवैज्ञानिकों द्वारा समय-समय पर काउंसलिंग कराने का भी सुझाव दिया।
इस अवसर पर पंकज कुमार और डॉ. प्रताप सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोकुल चंद सैनी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य में सुधार और आत्महत्या की रोकथाम के लिए सामाजिक स्तर पर सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में लोकेश कुमार चौधरी, मुकेश मीणा, बबलू सैनी, प्रियंका सैनी, अनीशा वर्मा, राजेंद्र सैनी, मुकेश कुमार और पायल सैनी सहित कई छात्र और स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966468


