[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में युवक पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:शोभासरिया कॉलेज के पास एक कैफे की थी मारपीट, हमले में यूज हथियार बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में युवक पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:शोभासरिया कॉलेज के पास एक कैफे की थी मारपीट, हमले में यूज हथियार बरामद

सीकर में युवक पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:शोभासरिया कॉलेज के पास एक कैफे की थी मारपीट, हमले में यूज हथियार बरामद

सीकर : सीकर में जयपुर रोड पर स्थित शोभासरिया कॉलेज के पास एक कैफे के बाहर हमले के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद 3 महीने से पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि पीड़ित युवक एक दोस्त के साथ जयपुर रोड स्थित एक कैफे पर गया था। दोस्त को छोड़कर युवक वापस निकल रहा था, इसी दौरान आधा दर्जन आरोपियों ने हमला कर दिया था। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था।

गोकुलपुरा थाना इंचार्ज प्रीति बेनीवाल ने बताया कि नेछवा क्षेत्र के अलखपुरा निवासी विनोद कुमार ने 19 सितंबर को विनोद कुमार जाट ने रिपोर्ट दी कि वह 18 नवंबर की रात पिपराली रोड से जयपुर रोड स्थित कबीला कैफे पर छोड़ने के लिए आया था। वहां पर बैठे आनंद पाल, सतपाल, एनके खारिया व अन्य 3-4 लड़को ने मिलकर उसके साथ मारपीट की तथा उसकी जेब से 4500 रूपए निकाल लिए। स्पेशल टीम का गठन आरोपियों की तलाश शुरु की गई।

गोकुलपुरा थाना इंचार्ज प्रीति बेनीवाल ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए आरोपियों की काॅल डिटेल के आधार पर मुखबिर की सूचनाओं की सहायता ली। पुलिस टीम ने आरोपियों का रूट चार्ट तैयार कर आरोपियों के हर संभावित ठिकानों पर दबीश दी गई। पुलिस की मशक्कत के बावजूद आरोपी बार-बार बच निकले। आखिरकार पुलिस ने लगातार पीछा कर सत्येंद्र पाल और नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वारदात में काम में लिए पाइप व लाठियां बरामद कर ली हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल जयसिंह सहित अन्य की भूमिका रही। आरोपियों को‌ ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

Related Articles