सांसद विजेंद्र ओला ने रेल मंत्री से की मुलाकात:झुंझुनूं-शेखावाटी की रेल सेवाओं पर सौंपा ज्ञापन
सांसद विजेंद्र ओला ने रेल मंत्री से की मुलाकात:झुंझुनूं-शेखावाटी की रेल सेवाओं पर सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर : झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने झुंझुनूं और शेखावाटी क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण रेलवे मांगों पर तत्काल निर्णय लेने का आग्रह किया। सांसद ओला ने कहा कि इन मांगों की स्वीकृति से क्षेत्र के विकास, पर्यटन, रोजगार और यात्री सुविधाओं को नई गति मिलेगी।
सांसद ओला ने ट्रेन संख्या 14701/14702 अरावली एक्सप्रेस का रामगढ़ शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14713/14714 को नियमित करने, नवलगढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर विस्तारित करने, डाबला–खेतड़ी–सिंघाना–होते हुए चिड़ावा तक और झुंझुनूं – मंडावा – फतेहपुर – रतनगढ़ नई रेलवे लाइन बिछाने और लोहारू–पिलानी नई रेलवे लाइन के बजट की मांग की।
सांसद ने कहा कि पिलानी क्षेत्र शिक्षा, तकनीक और उद्योग के क्षेत्र में देशभर में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। यहां बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) तथा सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट (CEERI) जैसे विश्व-स्तरीय संस्थान स्थित हैं, जिनके कारण देश-विदेश से हजारों विद्यार्थी और शोधकर्ता इस क्षेत्र में आते हैं। इसलिए लोहारू से पिलानी तक नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए अतिशीघ्र बजट स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करने की मांग रखी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000229


