[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना प्रधान का कार्यकाल पूरा, विदाई समारोह हुआ:एसडीएम राजवीर यादव ने पंचायत समिति प्रशासक का पदभार संभाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना प्रधान का कार्यकाल पूरा, विदाई समारोह हुआ:एसडीएम राजवीर यादव ने पंचायत समिति प्रशासक का पदभार संभाला

नीमकाथाना प्रधान का कार्यकाल पूरा, विदाई समारोह हुआ:एसडीएम राजवीर यादव ने पंचायत समिति प्रशासक का पदभार संभाला

नीमकाथाना : नीमकाथाना पंचायत समिति की प्रधान मंजू यादव का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद विदाई समारोह आयोजित किया गया। उनके स्थान पर एसडीएम राजवीर यादव ने पंचायत समिति में प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।

इस मौके पर प्रधान मंजू यादव ने बताया कि उनके पांच साल के कार्यकाल में पूरे पंचायत समिति क्षेत्र में साढ़े 17 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए गए।

मंजू यादव ने कहा कि पंचायती राज राजनीति सीखने की प्रथम पाठशाला है। गांव की सरकार में भागीदारी निभाकर ही जनप्रतिनिधि राजनीति की पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकता है, जो भविष्य में सफलता दिलाती है।

प्रधान मंजू यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल में स्कूल भवनों में शौचालय निर्माण, श्मशान घाटों में रास्ते और चारदीवारी, पेयजल व्यवस्था, अंबेडकर पार्क, नालियों और नाला निर्माण तथा स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में सर्वाधिक विकास कार्य हुए।

विदाई समारोह में एडीएम भगीरथ शाख, एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह, बीडीओ मानसिंह, उप प्रधान सुरेंद्र खरबास और राजेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles