खेतड़ीनगर में ब्लाक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, एसआईआर कार्यक्रम को चुनौती मानकर किया पूर्ण, 236 कर्मचारियों का किया सम्मान
खेतड़ीनगर में ब्लाक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, एसआईआर कार्यक्रम को चुनौती मानकर किया पूर्ण, 236 कर्मचारियों का किया सम्मान
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के कापर क्लब में बुधवार को एसआईआर कार्य पूरा होने पर ब्लाक स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सुनील कुमार चौहान, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार प्यारेलाल थे, जबकि अध्यक्षता सीबीईओ अनुकंपा अरडावतिया ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में एसडीएम सुनील कुमार चौहान ने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यक्रम था जो राष्ट्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकार की ओर से चलाया गया कार्यक्रम को समय पर पूर्ण करना बड़ा ही चुनौती भरा था। जिसको सभी बीएलओ व सुपरवाइजर ने चुनौती मानकर टीम भावना के साथ अपने कार्य को पूरा करने में जुट गए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए टीम भावना का बहुत जरूरी है, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन मेहनत करना ही बेहतर सफलता की ओर ले जाता है। जब इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो यह प्रत्येक कर्मचारी के लिए एक बड़ा कदम था जो अपने समय के साथ निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना था। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अलग अलग सेक्टर बनाकर अनुभवी कर्मचारियों को सुपरवाइजर व सेक्टर प्रभारी बनाए गए। जिनकी कठिन मेहनत व लगन से सभी बीएलओ व कर्मचारियों ने निर्धारित समय में अपने कार्य को पूरा कर प्रदेश में मिशाल पेश की। एसआईआर का कार्यक्रम पुरा होने पर कर्मचारियों के उत्साह वर्धन करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में 214 बीएलओ, 22 सुपरवाइजर व कार्यक्रम में लगे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रोग्रामर यादव राम, दिलदार सिंह, एसीबीईओ राजेश कुमावत, अजय कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, वीरेंद्र कश्यप, शशिकांत, राजेंद्र सिंह शेखावत, मदन सिंह, रमेश कुमार, इंद्राज सिंह, जितेंद्र सिंह, वेदप्रकाश, भीखाराम धायल, होशियार सिंह, सुरेश, गौरव कुमार सतरूप, राधेश्याम, थावरमल, सुमेर सिंह, विद्याधर ढाका, राकेश जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966026


