क्यामसर में बनेगा 165 फीट ऊंची शिखर वाला तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर, प्रधान रोताश धांगड़ ने किया पोस्टर विमोचन
क्यामसर में बनेगा 165 फीट ऊंची शिखर वाला तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर, प्रधान रोताश धांगड़ ने किया पोस्टर विमोचन
चिड़ावा : क्यामसर गांव में लोकदेवता तेजाजी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर मंगलवार को चिड़ावा पंचायत समिति में मंदिर का आधिकारिक पोस्टर विमोचन किया गया। प्रधान रोताश धांगड़ के नेतृत्व में पंचायत समिति परिसर में हुए कार्यक्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लिया।
पोस्टर विमोचन के दौरान विकास अधिकारी अनीषा बिजारणियां, एबीबीईओ सुरेश कुमार पायल, प्रवीण कुमार, सुखवीर सिंह, संदीप कुमार, यूडीसी सुमन कुमारी, नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, धर्मपाल सिंह, मुकेश कुमार, सांवरमल, नरेश कुमार, लिलाधर, राजेंद्र, अनुप डेला, मीना कुमारी, सुनीता देवी, सुरेश देवी, सुषमा देवी, प्रियंका कुमारी, अशोक कुमार और सुमेर सिंह ने आगामी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान और ब्लॉक पदाधिकारियों ने बताया कि तेजा भक्तों के सहयोग से क्यामसर में लगभग 5 बीघा भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है। मंदिर की शिखर ऊंचाई 165 फीट होगी, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह की सबसे विशाल संरचनाओं में से एक होगी। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि क्षेत्र की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर को भी नई ऊंचाई देगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965928


