चिड़ावा पुलिस ने 30 लाख रुपये की गहना चोरी का किया खुलासा, मुख्य मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
चिड़ावा पुलिस ने 30 लाख रुपये की गहना चोरी का किया खुलासा, मुख्य मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
चिड़ावा : पुलिस थाना चिड़ावा ने 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहनों की बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल भालोठिया, विक्रांत, अतुल शर्मा और बरकत अली शामिल हैं। इनमें विशाल के खिलाफ पहले भी अवैध हथियार, हत्या प्रयास और मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि मास्टरमाइंड विक्रांत भी पूर्व में चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण
परिवादी आरिफ निवासी चिड़ावा ने 29 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दी थी कि 8 नवंबर को उनके घर में चोरी हुई। आरोपियों ने उनके बेटे को डराकर अलमारी की चाबी ले ली थी और धमकी दी थी कि बात किसी को बताई तो जान से मार देंगे। परिवार शादी समारोह के लिए सिघाना गया हुआ था, इसी दौरान चोर घर से सोने और चांदी के सभी आभूषण ले गए। चोरी हुए गहनों में गलसरी, गलपट्टी, चुड़ियां, ताबीज, मंगलसूत्र, कड़े, टोपस, पाजेब, मांगटीका और कान के पट्टे शामिल थे। गहनों की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई।
मामले में एफआईआर संख्या 326/2025 धारा 305(ए) बीएनएस में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और एमओबी टीम से भी जांच करवाई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर 9 दिसंबर को चारों मुल्जिमों को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। चारों आरोपियों को आज 10 दिसंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपियों से अब भी गहन पूछताछ कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966220


