गेस्ट हाऊस मैनेजर और ट्रस्टी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार:कब्जा करने की नीयत से मांगी थी चाबी, मना करने पर लगाया था ताला
गेस्ट हाऊस मैनेजर और ट्रस्टी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार:कब्जा करने की नीयत से मांगी थी चाबी, मना करने पर लगाया था ताला
गुढागौड़जी : भौड़की में स्थित जमवाय माता गेस्ट हाऊस पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी परमानन्द पर गेस्ट हाऊस के मैनेजर और ट्रस्टी के साथ अपहरण और मारपीट करने का आरोप है। मामले में पुलिस पहले ही 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिससे गिरफ्तार होने वाले कुल आरोपियों की संख्या 6 हो गई है।
मामले के अनुसार 25 जून 2025 को अनिल कुमार पुत्र करणीराम ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में अनिल ने बताया कि जमवाय माता मन्दिर के पास बने जमवाय माता अतिथि गृह में देखरेख का कार्य करता है। रिपोर्ट के अनुसार- वह उस दिन ट्रस्टी दिलीप गुप्ता के बेटे दीपक कुमार के साथ गेस्ट हाऊस में मौजूद थे।
सुबह करीब 10.30 बजे राजेश गढ़वाल, राकेश गढ़वाल, जगन गढ़वाल, प्रमोद गढ़वाल, अमन गढ़वाल, रूघवीर सिंह गढ़वाल और करीब बीस-तीस अन्य लोग गेस्ट हाऊस पहुंचे। इन लोगों ने गेस्ट हाऊस पर कब्जा करने की नीयत से चाबी मांगी और मना करने पर ताला तोड़ने लगे।
जब अनिल कुमार और दीपक कुमार ने उन्हें रोका, तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और जातिसूचक गालियां दीं। आरोपियों ने यह कहकर धमकाया कि “तुम्हारा मन्दिर में क्या काम है, मन्दिर हमारा है, तुम्हारा यहां कोई काम नहीं है।” इसके बाद दोनों अनिल कुमार और दीपक कुमारका अपहरण करके उन्हें मन्दिर की तरफ एक कमरे में ले जाया गया, जहाँ उनके साथ फिर से मारपीट की गई।
किसी तरह अनिल कुमार ने दीपक के भाई विशाल को फोन किया, जो पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने पर आरोपी दोनों पीड़ितों को छोड़कर भाग गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना गुढ़ागौडजी में मामला दर्ज किया गया था।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी गुढ़ागौडजी सुरेश कुमार रोलन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी परमानन्द पुत्र मामराज गढ़वाल निवासी गढ़वालों का बास तन भौड़की, पुलिस थाना गुढ़ागौडजी को भौड़की से दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद, आरोपी परमानन्द को प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966468


