[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:चुरू की भानीपुरा पुलिस ने पकड़ा, 7 महीने से था फरार, 4 पहले हो चुके गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:चुरू की भानीपुरा पुलिस ने पकड़ा, 7 महीने से था फरार, 4 पहले हो चुके गिरफ्तार

जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:चुरू की भानीपुरा पुलिस ने पकड़ा, 7 महीने से था फरार, 4 पहले हो चुके गिरफ्तार

सरदारशहर : चूरू पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में सात महीने से फरार चल रहे मुख्य आरोपी देवीलाल सारण को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। देवीलाल 9 दिसंबर को पकड़ा गया है।

3 अप्रैल को दर्ज हुआ था मामला

जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव (IPS) ने बताया- यह मामला 3 अप्रैल 2025 को कैलाश पुत्र गिरधारीलाल निवासी भामासी द्वारा दर्ज करवाया गया था। भानीपुरा पुलिस थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा कायम किया गया था।

पहले 4 आरोप ी हो चुके गिरफ्तार

मामले में पहले ही जेपी उर्फ सत्यनारायण, हडमानाराम, जयवीर कुड़ी और किशन करीर नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। बीकानेर रेंज के साहू निरीक्षक पुलिस के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को 7 महीने बाद मिली सफलता

वृताधिकारी कुलदीप वालिया (RPS) के निर्देशन और वृत सरदारशहर के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद सिंह पुनि ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए करीब सात महीने से फरार चल रहे आरोपी देवीलाल पुत्र भंवरलाल (उम्र 35), निवासी बन्धनाऊ उतरादा, हाल रामनगर बास, सरदारशहर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी अरविंद सिंह के साथ विनोद कुमार, धर्मपाल, धर्मेंद्र कुमार और राजेंद्र प्रसाद शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles