बीदासर अभिभाषक संघ चुनाव:14 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किए, मतदान 12 दिसंबर को होगा
बीदासर अभिभाषक संघ चुनाव:14 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किए, मतदान 12 दिसंबर को होगा
बीदासर : बीदासर अभिभाषक संघ चुनाव के लिए बुधवार को विभिन्न पदों पर कुल 14 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किए। मतदान 12 दिसंबर को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट ज्ञानाराम चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट मोहम्मद शाहिद, अरविंद चौधरी और किशनलाल भादू ने नामांकन भरा है।
उपाध्यक्ष पद के लिए महेश कुमार छापोला और दीनदयाल प्रजापत ने दावेदारी की है। सचिव पद के लिए महेश कुमार छापोला, परमानंद बिजारणियां और गोवर्धन सिंह ने नामांकन दाखिल किया। सह सचिव पद हेतु हनुमान प्रसाद और गौतम कुमार पंवार ने आवेदन किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए सज्जन चोटियां और आरती डूंखवाल, जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए परमानंद बिजारणियां और जगदीश प्रजापत ने आवेदन जमा करवाए हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट लालचंद जाट और एडवोकेट रिजवान बागोट ने बताया कि सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद प्रारंभिक सूची जारी कर दी गई है। प्रत्याशी 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने आवेदन वापस ले सकेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। चुनाव के लिए मतदान 12 दिसंबर को होगा और उसी दिन परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966123


