[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर-सावर खरीद केंद्र पर मूंग तुलाई में भेदभाव के आरोप:मूंग की तुलाई ना होने से किसानों में नाराजगी, व्यवस्थापक बोले, क्वालिटी ना होने से हो रहे रिजेक्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर-सावर खरीद केंद्र पर मूंग तुलाई में भेदभाव के आरोप:मूंग की तुलाई ना होने से किसानों में नाराजगी, व्यवस्थापक बोले, क्वालिटी ना होने से हो रहे रिजेक्ट

सरदारशहर-सावर खरीद केंद्र पर मूंग तुलाई में भेदभाव के आरोप:मूंग की तुलाई ना होने से किसानों में नाराजगी, व्यवस्थापक बोले, क्वालिटी ना होने से हो रहे रिजेक्ट

सरदारशहर : सरदारशहर और सावर स्थित कृषि उपज मंडी खरीद केंद्रों पर मूंग की तुलाई में कथित भेदभाव को लेकर किसानों में भारी नाराजगी है। किसानों का आरोप है कि राजफेड द्वारा तुलाई के लिए मैसेज भेजने के बावजूद उनकी उपज को ‘घटिया क्वालिटी’ बताकर अस्वीकार किया जा रहा है।

भैरूसर के किसान विजय पूनिया और उदासर के ओमप्रकाश ने खरीद केंद्र के ठेकेदार पर मनमानी और भेदभाव का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रभावशाली और पैसे वाले किसानों की मूंग की तुलाई तुरंत की जा रही है, जबकि अन्य किसानों के माल को ‘हल्की गुणवत्ता’ का बताकर टाल दिया जाता है।

इस संबंध में क्रय-विक्रय सहकारी समिति सरदारशहर के मुख्य आकिब खान ने बताया कि मूंग की गुणवत्ता हल्की होने के कारण वेयरहाउस में आगे माल अस्वीकृत हो रहा है, जिससे तुलाई में समस्या आ रही है।

खान के अनुसार, सरदारशहर में अब तक 24 टोकन और सावर में केवल 3 किसानों की मूंग की तुलाई हुई है। वहीं, मूंगफली की तुलाई सरदारशहर में 8व्यवस्थापक 6 टोकन और सावर में 160 टोकन की गई है। प्रत्येक किसान को प्रति टोकन 40 क्विंटल तक तुलाई की अनुमति है। मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ₹8682 प्रति क्विंटल और मूंगफली का ₹6783 प्रति क्विंटल निर्धारित है।

किसानों ने समिति और ठेकेदार के बीच तालमेल की कमी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खरीद केंद्रों पर निरीक्षण व्यवस्था कमजोर है और फसल की गुणवत्ता जांच में एकरूपता नहीं है, जिससे मनमानी की शिकायतें बढ़ रही हैं।

Related Articles