[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेटा गांव में हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़े महिला और युवक, मुआवजा बढ़ाने की मांग पर अड़े समझाइश के प्रयास जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्यसीकर

रेटा गांव में हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़े महिला और युवक, मुआवजा बढ़ाने की मांग पर अड़े समझाइश के प्रयास जारी

रेटा गांव में हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़े महिला और युवक, मुआवजा बढ़ाने की मांग पर अड़े समझाइश के प्रयास जारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

दांतारामगढ़ : सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड के रेटा गांव में बिजली पावर ग्रिड के लिए खेतों में लगाए जा रहे हाई टेंशन लाइन के टावर को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन भी ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

बुधवार को गांव की एक महिला लगभग दो घंटे तक टावर पर चढ़ी रही थी, जिसके बाद पावर ग्रिड निर्माण कंपनी और प्रशासन की समझाइश तथा करीब 25 लाख रुपए मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर वह नीचे उतरी थी।

लेकिन गुरुवार को एक बार फिर मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर महिला झुमरी देवी और युवक अशोक टावर पर चढ़ गए। दोनों का कहना है कि 25 लाख रुपए का मुआवजा बेहद कम है, इसे बढ़ाकर 60 लाख रुपए किया जाए।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं जीणमाता थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंचकर महिला और युवक को समझाने में जुटी हुई है। प्रशासन और पावर ग्रिड कंपनी के प्रतिनिधि दोनों को सुरक्षित नीचे उतारने और समाधान निकालने के प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles