अजीतगढ़ पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
अजीतगढ़ पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
अजीतगढ़ : अजीतगढ़ में राज्य के नगरीय विकास एवं आवास (यूडीएच) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। यह भवन क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन अजीतगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। इससे पहले पंचायत समिति का कार्यालय उप-तहसील भवन से संचालित होता था, जिससे कार्य संचालन में कठिनाइयां आती थीं। नए भवन से पंचायत समिति के कार्यों को एक समर्पित स्थान मिलेगा, जिससे आमजन को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

मंत्री खर्रा बोले- ग्रामीण स्तर पर प्रशासन को मजबूत करना लक्ष्य
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यह भवन अजीतगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों को गति देगा। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर प्रशासन को मजबूत करना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। यह भवन इसी दिशा में एक उपलब्धि है।
इस अवसर पर अजीतगढ़ पंचायत समिति प्रधान शंकर लाल यादव, श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। यह भवन अजीतगढ़ के विकास में सहायक होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965929


