[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुमास के तीन युवाओं का एयरफोर्स और एक का आर्मी में चयन, गांव में शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

कुमास के तीन युवाओं का एयरफोर्स और एक का आर्मी में चयन, गांव में शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

कुमास के तीन युवाओं का एयरफोर्स और एक का आर्मी में चयन, गांव में शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

मंडावा : ग्राम कुमास के चार युवाओं ने सेना में चयन होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। तीन युवाओं का चयन इंडियन एयरफोर्स में जबकि एक युवक का चयन इंडियन आर्मी में हुआ। चयनित युवाओं का ग्रामीणों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए रैली निकाली।

पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमास ने बताया कि ईशवर सिंह शेखावत पुत्र सुगन सिंह, दिनेश सिंह पुत्र भागीरथ सिंह और ऋतिका कंवर पुत्री स्व. आनंद सिंह का चयन इंडियन एयरफोर्स में सामान्य वर्ग से हुआ है। ग्रामीणों और समाजजनों ने तीनों का आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा अग्निवीर आमिर खान पुत्र सलीम खान ने ट्रेनिंग पूरी कर घर वापसी की, जहां ग्रामीणों ने उनका भी सम्मान किया।

सम्मान समारोह में पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमास, महेश पुनिया, डॉ. सुरेंद्र पुनिया, कीरोड़ीमल कटारिया, रघुवीर सिंह पुनिया, मदन सिंह शेखावत, सवाई सिंह, महेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, राजेंद्र सिंह, पवन सिंह, दिलीप सिंह, मान सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, चंद्रपाल सिंह, अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, नाहर सिंह, सुगन सिंह, ओम सिंह, बनवारीलाल स्वामी, जयचंद कुमावत, शीशराम कटारिया, राकेश पुनिया, बजरंगलाल पुनिया, मुकेश पुनिया, पवन पुनिया, सुमेर पुनिया, अम्मीलाल कटारिया, कजोड़मल स्वामी, सुभाष स्वामी, बिरबल सिंह निर्वाण, पालाराम कुमावत, भागीरथ बेरवाल, श्यामलाल स्वामी, महेंद्र बेरवाल, अरविंद बेरवाल, अंकित पुनिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles