[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बहलवान नगर में पीएचसी निर्माण कार्य रोका: ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया, बोले- शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ सुधार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बहलवान नगर में पीएचसी निर्माण कार्य रोका: ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया, बोले- शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ सुधार

घटिया सामग्री के विरोध में ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर दिया धरना, निर्माण कार्य की जांच की उठाई मांग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के नंगली सलेदी सिंह ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बहलवान नगर गांव में बनने वाले प्राथमिक हेल्थ सेंटर (पीएचसी) के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने मंगलवार को रोक दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में घटिया और मानकों के विपरीत सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

कैप्टन खेमचंद यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निर्माण स्थल पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन पीएचसी भवन में ठेकेदार द्वारा कम गुणवत्ता की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। डस्ट की गुणवत्ता भी बेहद खराब है, जिससे दीवारों की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं।

इसके अलावा, सरिया भी मानकों के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार को बार-बार सामग्री सुधारने के लिए कहा गया, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। कैप्टन खेमचंद यादव ने बताया कि जब ठेकेदार से इस बारे में बात की जाती है, तो वह सही जवाब देने के बजाय बहस और झगड़े पर उतर आता है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की शिकायत पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता, सीकर को भी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद न तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही किसी प्रकार की जांच की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने मजबूर होकर निर्माण स्थल पर ही धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जब तक अधिकारी मौके पर आकर निर्माण सामग्री और चल रहे कार्य की जांच नहीं करते, तब तक धरना जारी रहेगा ओर निर्वाण कार्य शुरू नही होने देंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह यादव ने जानकारी दी कि राजस्थान संपर्क पोर्टल 181 पर इस मामले में तीन बार शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस मौके पर महेश यादव, गोविंद राम, बबलू सिराधना, महावीर यादव,समाज सेवी विजय सिंह यादव, रामनिवास सतीश, श्रीराम, मूलचंद, कैलाश, बलबीर, सत्यवीर, सहीराम, नरेश यादव, अमित, कुलदीप, गुरु दयाल, राम सिंह, श्रवण कुमावत, राजू, मदन यादव, अरविंद, दानसिंह और केशव प्रशाद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles